Logo

[2022] DRDO MTS के बारे में सारी जानकारी । DRDO MTS क्या है?

DRDO MTS के बारे में सारी जानकारी । DRDO MTS क्या है?


आज मैं आपलोगो को DRDO MTS के बारे में पूरी जानकर दूंगा.काफी स्टूडेंट के मन मे DRDO MTS के related बहुत सारे प्रशन होंगे जिनका आज मैं जवाब देने वाला हूँ. मैंने लगभग सारी जानकारी इस पोस्ट में दे दी है.
DRDO MTS के बारे में सारी जानकारी

किन शहरों में होगी DRDO MTS की पोस्टिंग?

 तो चलिए अब जान लेते हैं की DRDO MTS की posting किन-किन शहरों में होती है. यह जान लेना अति आवश्यक है क्योंकि इसके बाद आपको पता चलेगा कि अगर आप डीआरडीओ एमटीएस का एग्जाम क्वालीफाई करते हो तो आपको कहां-कहां हो सकती है मैंने नीचे सारे शहरों के नाम दे दिए हैं जहां DRDO MTS की पोस्ट हो सकती है.

👉आगरा, अहमदनगर, अंबरनाथ, बालासोर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, ग्वालियर, हल्द्वानी, हैदराबाद, जगदलपुर, जोधपुर, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लेह, मुंबई, मसूरी, मैसूर, नासिक, पनागढ़, पुणे, तेजपुर, विशाखापत्तनम.

DRDO MTS के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?

 अब सबसे बड़ा सवाल यह आता है DRDO MTS के लिए हमारी योग्यता क्या होनी चाहिए क्योंकि यह काफी ज्यादा गाड़ी इसके बाद पार्टी कर सकते हैं. डीआरडीओ एंपियर का फॉर्म भरने के लिए आपकी तस्वीर उन्हें काफी जरूरी है या आपकी आईटीआई कंप्लीट होनी चाहिए इसके बाद ही आप DRDO MTS के लिए आवेदन कर सकते हैं.

DRDO MTS के लिए आयु सीमा कितनी है?

DRDO MTS के लिए आप की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष आवश्यक है किंतु सरकार द्वारा प्रदान की जाती है

DRDO MTS के लिए चयन प्रक्रिया-

 DRDO MTS की परीक्षा कंप्यूटर based होती है इसके लिए आपको Tier1 एवं Tier2 की परीक्षा देनी होती है. आपको सबसे Tier1 मैं पास होना पड़ेगा उसके बाद भी आप भी Tier 2 का परीक्षा देने के लिए सक्षम होंगे आपको total 100 questions मिलेंगे और आपको इसके लिए 90 मिनट आज समय दिया जाएगा.


आवेदन शुल्क - 100₹ (जातिअनुसार छूट भी मिलता है)
DRDO MTS की कितनी Salary/वेतन होती है?
18,000₹ से 56,900₹




DRDO MTS ke bare me bataen
DRDO MTS kya hai
DRDO MTS ki jankari in hindi
DRDO 2020

Post a Comment

0 Comments