12th ke baad Navy kaise Join kare? | 12वीं के बाद नवी कैसे बने? सारी जानकारियां.
आज के इस पोस्ट मैं आप सभी को बताउंगा की 12th ke baad Navy kaise join kare?.
काफी लोग चाहते है कि 12th ke baad navy kaise bane?.
आज के इस पोस्ट में मैं आपको Navy से रिलेटेड सारे सवालों के जवाब दे दूंगा एवं नेविक रिलेटेड जितनी भी जानकारियां होंगी वह सारी जानकारी मैं आज आप लोगों को इस पोस्ट में दे दूंगा और आप लोगों को मैं बताऊंगा कि.
आप ट्वेल्थ के बाद Navy कैसे Join कर सकते हैं क्योंकि काफी ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो Navy Join करना चाहते हैं लेकिन उनको पता नहीं होता है कि आखिर Navy में Join होने के लिए उन्हें कौन सा एग्जाम देना होगा.
12th ke baad Navy kaise Join kare?
12th ke baad Navy kaise Join kare?Nav
Navy मेंJoin होने के लिए मैं आपको साढे एग्जाम्स के बारे में अच्छी तरह से बता दूंगा जिनके द्वारा आप Navy में भर्ती पा सकते हैं और साड़ी एग्जाम के बारे में मैं आपको अच्छी तरह से समझा दूंगा.
इंडियन Navy Join कैसे करें? (Navy kaise join kare in hindi)
इंडियन Navy काफी अच्छा जॉब है एवं काफी लोकप्रिय जॉब है आजकल के युवा इंडियन Navy Join करना चाहते हैं Navy काफी अच्छा रिपोर्टेड जॉब है और समाज में इन तरह के चौथ की अलग ही प्रतिष्ठा होती है Navy Join कर आप समाज में एक अलग प्रकार का चर्चा पा सकते हैं.
हालांकि Navy Join करना आसान भी नहीं है लेकिन जो इसके लिए लगन से तैयारी करते हैं वह आराम से इस परीक्षा को क्लियर भी कर सकते हैं. हर व्हाट्स Navy की परीक्षा लाखों विद्यार्थी देते हैं लेकिन बहुत कम की सिलेक्शन होती है तो इस तरह से हम जान सकते हैं कि यह काफी हार्ड परीक्षा होता है.
इंडियन Navy Join करने के लिए आपकी मानसिक एवं शारीरिक स्थिति काफी अच्छी होनी चाहिए.
12th ke baad Navy kaise Join kare? | 12वीं के बाद नवी कैसे बने? सारी जानकारियां.
Navy की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for Indian Navy)
तो चलिए अब जान लेते हैं कि इंडियन Navy के लिए तैयारी कैसे करें क्योंकि यह कॉपी सरनी जानकारी है जो आपको झमेला अति आवश्यक है.
- Choose Best Books :- अक्षय किताब पढ़ें किताबों के लिए अपने अध्यापक या फिर किसी टॉप पर से जानकारी प्राप्त करें उसके बाद अच्छे बुक्स का चयन करें.
- कोचिंग Join करें क्योंकि कुछ Join करने के बाद आपको अनुरोध होगा कि आप क्या जानते हैं क्या नहीं और कोचिंग के शिक्षक आपकी काफी सहायता करेंगे ऐसी शाम को खड़ा करने के लिए.
- अनावश्यक समय व्यर्थ ना करें क्योंकि आपको यह पता होगा कि लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए ट्राई करते हैं कंपटीशन काफी हाय है इसके लिए आप की तैयारी काफी अच्छी होनी.
12वीं के बाद Navy कैसे बनें? (12th ke baad Navy kaise join kare?)
सबसे पहले कुछ जानकारी जान लेना अतिआवश्यक है सभी आवेदको के लिए.
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक को हिंदी और इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
- हाइट : पुरुषों के लिए न्यूनतम 157 सेंटीमीटर्स और महिलाओं के लिए न्यूनतम 152 सेंटीमीटर्स
- आई साइट – 6/6
- न्यूनतम छाती का विस्तार 5 सेमी होना चाहिए।
- कोई रंग अंधापन नहीं होना चाहिए।
- आवेदक को हड्डियों या जोड़ों का कोई रोग नहीं होना चाहिए।
- आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।
अगर विद्यार्थी इन सभी शर्तों को पूरा करता है तोह वह NDA का परीक्षा दे सकता है.इस परीक्षा के लिए 12 वीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है.NDA की परीक्षा UPSC के द्वारा हर वर्ष साल में दो बार आयोजित की जाती है.
NDA की परीक्षा कैसे होती है?
NDA की परीक्षा 2 चरणों में विभाजित की गई है, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार। लिखित में दो Subject पर Question होते है गणित और सामान्य योग्यता.प्रत्येक विषय के लिए 2:30Hour का समय होता है.परीक्षा में प्रश्न हिंदी और इंग्लिश दोनों language में होते है।
जो उम्मीदवार इस exam में उतीर्ण हो जाते है उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है.
सफल उम्मिद्वारों का साक्षात्कार SSB के द्वारा किया जाता है, Navy के उमीदवारोंको यहां बुद्धि और व्यक्तिगत प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है। जो उम्मीदवार यहां से सफल हो जाते है उन्हें कुछ दिनों के प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है। इस तरह 12th के उम्मीदवार Navy में Job पा सकते है।
12th ke baad Navy kaise Join kare? | 12वीं के बाद नवी कैसे बने? सारी जानकारियां.
0 Comments