Logo

Sachin Tendulkar Birthday : जानिए सचिन तेंदुलकर के बारे में कुछ खास बातें

Sachin Tendulkar Birthday

दोस्तों आज क्रिकेट के भगवान दर्जा प्राप्त करने वाले cricketer Sachin Tendulkar का birthday है। Sachin Tendulkar का जन्म 24 अप्रैल 1971 ई. को मुंबई में हुआ था। Sachin Tendulkar से सत्र 2013 में क्रिकेट से सन्यास ले लिया लेकिन हम आपको बता दें कि sachin tendulkar ने क्रिकेट के बहुत सारे records बनाये है। 

Sachin Tendulkar Birthday Wishes Hindi

Name 

Sachin Tendulkar

Birth Date

24 April 1973

Father's Name

Ramesh Tendulkar

Birthday wishes

Happy Birthday Sachin Tendulkar

Awards

Arjuna Award, Wisden Cricketer of the Year, Rajiv Gandhi Khel Ratna, Padma Shri, Padma Vibhushan, Greatest Sportsman,Sports person of the Year etc.




वनडे में 200 बनाना सचिन ने सिखाया

Sachin Tendulkar ने जो रनों का पहाड़ खड़ा किया वो सभी के बस की बात नहीं है. जितना रन सचिन तेंदुलकर ने बनाया है उतना रन बना पाना कितना मुश्किल है ये हम उनके मेहनत को देखकर अंदाजा लगा सकते है। ऐसे नही नही उनको क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। सचिन से ऐसे records सेट किए है जो कि अत्यंत आश्चर्यजनक है… जैसे कि किसी cricketer ने वनडे में दोहरा शतक लगाने के बारे में सोच भी नही होगा… लेकिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ऐसा कर दिखाया। दोहरा शतक उन्होंने अपने 36 वर्ष के आयु में लगाया था। फरवरी 2010 के match में उन्होंने ऐसा किया था। सचिन तेंदुलकर लोगो के लिए एक प्रेरण का श्रोत है। हमे इनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सचिन तेंदुलकर IPL team मुंबई इंडियंस के टीम के mentor हैं।


वन डे क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा सचिन द्वारा 23 dec 2012 को किया गया रहा। मुंबई ने उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला जिस मैच में उनके द्वारा 74 रन बनाया गया। तत पश्चात उन्होंने क्रिकेट को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह कर क्रिकेट से संन्यास ले लिया।


सचिन तेंदुलकर की उपलब्धियाँ

अपने cricket Carrier में सचिन तेंदुलकर ने 463+ वनडे मैच, 200 टेस्ट में 384 पारियां खेली है। इन्होंने कुल 18426 रन से भी ज्यादा वनडे में बनाई… कुल 49 शतक और 96 अर्धशतक इनके द्वारा लगाया गया है। इन्होंने ऐसा रेकॉर्ड बनाया है जो कि शायद को तोड़ पाएं। लेकिन यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आखिर कौन इनका ये रिकॉर्ड को तोड़ता है। Test matches में इन्होंने कुल 15,921 रन बनाए जिसमे 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल है। 2008 ई में सचिन ने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।


सचीन तेंदुलकर को प्राप्त सम्मान

जिस वर्ष सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से सन्यास लिया उसी वर्ष उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक का सम्मान है। सचीन पहले भारत रत्न पाने वाले प्रथम एवं एकमात्र भरतीय खिलाड़ी है। 

  • भारत रत्न (2013)
  • राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (1997-98)
  • Arjuna Award
  • Wisden Cricketer of the Year
  • Rajiv Gandhi Khel Ratna
  • Padma Shri
  • Padma Vibhushan
  • Greatest Sportsman
  • Sports person of the Year

Post a Comment

0 Comments