Logo

[2022] RTPS Bihar Application Status Check : EWS, Caste, Income, Birth Certificate

Service Plus Bihar | RTPS Bihar Application Status Check 2022 | serviceonline.bihar.gov.in | rtps.bihar.gov.in 2022 | Income Certificate, EWS Certificate, Caste Certificate, Character Certificate | Birth Certificate Apply


RTPS Bihar Application Status Check (serviceonline.bihar.gov.in)

RTPS Bihar Application Status Check

आज के इस पोस्ट में हम आपको यह बताएंगे की RTPS Bihar Application Status कैसे चेक करें। अगर आपने कुछ दिनों पहले इस पोर्टल के मदद से किसी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था और अब आप उसकी स्तिथि की जांच करना चाहते है आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें। मैंने यह भी बताया है की Income Certificate, EWS Certificate, Caste Certificate के लिए apply कैसे करें।

What is RTPS Bihar? (rtps.bihar.gov.in)

RTPS Bihar Application Status Check

RTPS Bihar (serviceonline.bihar.gov.in) एक online portal है जिसको बिहार सरकार के द्वारा लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन कर सकते है। जैसे की आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ews प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि। यह पोर्टल बिहार के निवासियों के अत्यंत ही लाभकारी साबित हुआ है। क्योंकि इसके सहायता हम घर बैठे किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है। 


Service Name

RTPS Bihar (Service Plus 2022)

State

Bihar

Official Website 

rtps.bihar.gov.in, seviceonline.bihar.gov.in

Services

Income Certificate, EWS Certificate, Caste Certificate etc.

Current Year 

2022

Application Status Check 

Available 


RTPS Bihar Application Status Check - Income Certificate, EWS Certificate, Caste Certificate (service plus)

अगर आपने rtps bihar के पोर्टल पर किसी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था और अब आप उस आवेदन की स्थिति (Application Status) की जांच करना चाहते हैं तो इसका तरीका अब मैं आप लोगों को बताने वाला हूं यह बिल्कुल सरल तरीका है जिसके मदद से आप अपने आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र इत्यादि के एप्लीकेशन स्टेटस की जांच बहुत ही आराम से कर सकते हैं आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आपको इस लिंक पर जाना है।
  • अब आपको Citizen Section वाले option पर क्लिक करना है।
  • अब "Track Application Status" वाले विकल्प को चुनना है।
  • अब आप यहां पर OTP या Application Reference Number के माध्यम से Application Status Check कर सकते है।
  • जानकारी भरें और Submit button पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने Application Status देख सकते है।

RTPS Bihar Service Plus Online Registration (login/signup)

अगर आप RTPS Bihar Portal के माध्यम से कोई प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको इस साइट पर अपना पंजीयन करना होगा। इसके पश्चात ही आप आवेदन कर सकते है। इसलिए अब मैं आपको बताऊंगा की RTPS Bihar पर रजिस्ट्रेशन कैसे करते है। आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

सर्वप्रथम आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

आप चाहे तो इस वेबसाइट का भाषा हिंदी या अंग्रेजी में बदल सकते है।

वेबसाइट खुलने पर आपको ऊपर menu bar में नागरिक अनुभाग का विकल्प मिलेगा आपको वहां क्लिक करना है।

अब आपके सामने कई विकल्प होगा जैसे की Forgot password, Application Status etc. वही आपको Register Yourself का विकल्प मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना है।

अब एक फॉर्म खुलेगा उसको भरें। Number verify करें। इस प्रकार आपका पंजीयन हो गया है। अब आप login कर सकते हैं।

RTPS Bihar Income Certificate Online Apply Process & Application Status Check  in Hindi

Application Status Check

दोस्तों हम जानते है की आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता हमें विभिन्न क्षेत्रों में पड़ती है। जैसे कि नामांकन, प्रोत्साहन राशि, नौकरी इत्यादि। यही नहीं बल्कि और भी कई काम है जिनमे इसका अवश्यता होता है। वैसे केवल यही सर्टिफिकेट नहीं बल्कि कुछ और सर्टिफिकेट है जिनका जरूरत आज के समय में अनिवार्य हो चुका है। जैसे की: आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ews प्रमाण पत्र। इस लेख में हम सभी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना सीखेंगे और इसका application status check कैसे करें इसके बारे में बताएंगे। आइए पहले जानते है की आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें।


  1. सबसे पहले आपको इसे अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने कई विकल्प होगा आपको इनमें से ऑनलाइन आवेदन वाले विकल्प को चुनना है। यह विकल्प आपको ऊपर menu में मिलेगा।
  3. अब आपको RTPS सेवाओं वाले विकल्प को चुनना है।
  4. अब सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाओं का विकल्प को चुने।
  5. अब आपको आय प्रमाण पत्र वाले विकल्प को चुनना है।
  6. अब आपके सामने अंचलाधिकारी स्तर पर, अनुमंडल पदाधिकारी स्तर पर, जिला पदाधिकारी स्तर पर विकल्प आएगा अपने अनुसार विकल्प का चयन करें।
  7. अब एक फॉर्म खुलेगा… आपको सही सही सारे जानकारी को फॉर्म में भरना है। और Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  8. तो इस तरह आपका आय प्रमाण के लिए आवेदन हो चुका है।

RTPS Bihar Caste Certificate Apply & Status Check in Hindi

RTPS Bihar Caste Certificate Apply

आइए अब जानते है की जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें। यह प्रमाण पत्र की आवश्यकता हर क्षेत्र में होती है जैसे की सरकार योजना, प्रोत्साहन इत्यादि। 


  1. आपको इसे अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. आपको इन सभी विकल्पों में से ऑनलाइन आवेदन वाले विकल्प को चुनना है। 
  3. उसके बाद RTPS सेवाओं वाले विकल्प को चुनना है।
  4. सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाओं के ऑप्शन को चुनें।
  5. अब आपको जाति प्रमाण पत्र वाले विकल्प को चुनना है।
  6. आप इस सर्टिफिकेट को अंचलाधिकारी स्तर पर, अनुमंडल पदाधिकारी स्तर पर, जिला पदाधिकारी स्तर पर बना सकते है… अपने अनुसार विकल्प का चयन करें।
  7. अब फॉर्म में आपको सही सही सारे जानकारी को फॉर्म में भरना है। और Proceed करना है। इस प्रकार आपका जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हो चुका है। 

RTPS Bihar EWS Certificate Apply & Track Application Status in Hindi

अगर आप general category से हैं तो यह certificate आपके लिए अत्यंत ही लाभकारी होगा। आइए अब जानते है की कैसे अप्लाई करें।


  1. आपको सबसे पहले इस लिंक पर जाना है।
  2. और यहां पर Login करना है। अगर आपने इसपर खाता नहीं बनाया है तो बना ले मैंने इसका तरीका भी ऊपर बताया है।
  3. अब आपके सामने Apply For Services का ऑप्शन मिलेगा आपको इसे select करना है। और  View All Available Services पर क्लिक करना है।
  4. अब सर्च बॉक्स में Economically Weaker search करना है। यहां भी तीन Level होगा: CO, DM, SDM - अपने अनुसार स्तर सिलेक्ट करें।
  5. अब फॉर्म में सभी डिटेल्स को भरें और Final Submit पर क्लिक करें। 
  6. इस प्रकार आवेदन हो चुका है… अब रिसीप्ट को save कर लें।

RTPS Bihar Residential Certificate Apply & Application Status Check in Hindi

निवास प्रमाण की आवश्यकता सभी जगहों पर होती है। अगर आपको किसी सरकारी योजना के लिए आवेदन करना है तो उसमे भी इसकी जरूरत पड़ती है। यही नहीं बल्कि पढ़ाई लिखाई में भी इसका जरूरत पड़ता है।


  1. मूल निवास प्रमाण पत्र के आवेदन करने के लिए RTPS Bihar पोर्टल पर लॉग इन करें।
  2. आपको उपर Apply For Service का विकल्प मिलेगा आपको उसका चयन करना हैं।
  3. अब View All Available Service को चुने, अब आवदेन को एक सूची खुलेगी इसमें कई प्रकार के आवदेन पत्र है आपको इनमे से आवासीय प्रमाण पत्र को चुनें। इसके लिए आप सर्च बॉक्स का सहारा ले सकते हैं। 
  4. अब आवेदन करने हेतु आपके सामने तीन विकल्प होगा - Revenue Officer Level, Sub Division Officer Level, District Magistrate Level… आप जिस स्तर पर आवेदन करना चाहते है उसका चयन करें।
  5. अब एक फॉर्म खुलेगा… इसको आपको सही सही भरना है।
  6. अब कैप्चा कोड भरें और Proceed पर क्लिक करें।
  7. अब नंबर वेरिफाई करें। और सबमिट पर क्लिक करें
  8. तो इस प्रकार निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हो चुका है। Receipt को सेव कर लें।


Conclusion: इस पोस्ट में हमने जाना को RTPS Bihar Portal (serviceonline.bihar.gov.in) के माध्यम से किसी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें और उसका Application Status Check कैसे करें। मैंने Income Certificate, EWS Certificate, Caste Certificate, Character Certificate के अप्लाई के बारे में बताया है। आशा है की ये पोस्ट आपको पसंद होगा।

Post a Comment

0 Comments